PNB Scam: राहुल ने मोदी की चुप्पी पर उठाया सवाल, पूछा कहां था ‘चौकीदार’

PNB Scam: Rahul questioned the silence of Modi, where was the ''watchman''
[email protected] । Feb 19 2018 5:29PM

गांधी ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, ‘‘पहले ललित (मोदी), फिर (विजय) माल्या और अब नीरव (मोदी) भाग गए। देश का चौकीदार कहां था, जो कहता था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर हमला बोला। उन्होंने इस मामले में मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब हीरा कारोबारी नीरव मोदी शराब व्यवसायी विजय माल्या की तरह देश से भाग रहा था, उस समय ‘देश का चौकीदार’ कहां था। गांधी ने मोदी द्वारा चुनावी रैलियों में खुद को देश का चौकीदार बताने तथा ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ के वादे पर भी तंज कसा। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया ने कि पूरा देश उनकी चुप्पी का रहस्य जानना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे जगजाहिर हो गया है कि प्रधानमंत्री किसके साथ हैं।

गांधी ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, ‘‘पहले ललित (मोदी), फिर (विजय) माल्या और अब नीरव (मोदी) भाग गए। देश का चौकीदार कहां था, जो कहता था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। जनता ‘साहेब’ की चुप्पी की वजह जानना चाहती है। उनकी चुप्पी बताती है कि वह किसके साथ हैं? गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए ट्वीट के साथ ‘मोदीरॉब्सइंडिया’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष इस मामले में लगातार प्रधानमंत्री और सरकार पर इस मामले में हमलावर हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सब कुछ जानते हुए भी मोदी ने कोई कार्रवाई नहीं की। गांधी का आरोप है कि इतना बड़ा घोटाला सरकार में ऊंचे लोगों की शामिल हुए भी नहीं हो सकता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़