जहरीली शराब काण्ड: अखिलेश ने मुआवजा राशि बढ़ाई

[email protected] । Jul 21 2016 2:22PM

अखिलेश यादव ने एटा में पिछले सप्ताह जहरीली शराब पीने से मारे गए लोगों के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि दो-दो लाख रूपये से बढ़ाकर पांच-पांच लाख रुपए करने की घोषणा की है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा जिले में पिछले सप्ताह जहरीली शराब पीने से मारे गए लोगों के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि दो-दो लाख रूपये से बढ़ाकर पांच-पांच लाख रुपए करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इसे दु:खद घटना बताते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने विवेकाधीन कोष से प्रभावित परिवारों को दो-दो लाख रुपए की सहायता दिए जाने का निर्णय लिया था, लेकिन उन परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मदद की रकम बढ़ाने का फैसला लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी राज्य मंत्री रामकरन आर्य ने मुख्यमंत्री से आज मिलकर उन्हें अवगत कराया कि घटना में मारे गए लोग अत्यन्त गरीब थे। उन्होंने प्रभावित परिवारों के जीवन-यापन के लिए राज्य सरकार की तरफ से पर्याप्त आर्थिक मदद देने का अनुरोध किया था। एटा जिले के अलीगंज थाने के लुहारी दरवाजा मुहल्ले और उसके पास के लौखेड़ा गांव में पिछले शुक्रवार की रात जहरीली शराब पीने से अनेक लोग बीमार हो गये थे। फर्रुखाबाद के कुछ लोगों ने भी यहां से खरीदी गयी शराब ले जाकर पी थी। एटा तथा फर्रुखाबाद जिलों में जहरीली शराब पीने से कम से कम 37 लोगों की मौत हो गयी थी। इस मामले में अलीगंज थाने में प्रभारी मुकेश कुमार सहित कुल सात पुलिसकर्मियों तथा एटा के जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक एवं आबकारी सिपाही को निलम्बित कर दिया गया था। सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़