केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत, धार्मिक वैमनस्य को बढ़ावा देने का आरोप

police-accused-kejriwal-of-promoting-religious-animosity
[email protected] । Oct 1 2018 4:20PM

भाजपा नेता ने तिलक मार्ग पुलिस थाने में मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दाखिल की और केस दर्ज करने की मांग की। केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा था, ‘‘विवेक तिवारी तो हिंदू था।

नयी दिल्ली। भाजपा की दिल्ली इकाई के नेता और उच्चतम न्यायालय के वकील अश्विनी उपाध्याय ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई। लखनऊ में एक निजी कंपनी के अधिकारी के मारे जाने की घटना पर केजरीवाल की ओर से किए गए ट्वीट के सिलसिले में यह शिकायत दाखिल की गई। उपाध्याय ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह ‘‘धर्म के आधार पर वैमनस्य को बढ़ावा रहे हैं’’ और ‘‘ऐसे काम कर रहे हैं जो सद्भाव बनाए रखने के खिलाफ’’ हैं। 

भाजपा नेता ने तिलक मार्ग पुलिस थाने में मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दाखिल की और केस दर्ज करने की मांग की। केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा था, ‘‘विवेक तिवारी तो हिंदू था। फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? भाजपा के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं? अपनी आंखों से पर्दा हटाइए। भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं है। सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का कत्ल करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे।’’

बीते शनिवार को लखनऊ के गोमती नगर इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने तिवारी (38) की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ दाखिल शिकायत की जांच की जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस बाबत कानूनी राय ले रहे हैं कि क्या इस शिकायत के संदर्भ में कोई मामला बनता है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़