पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, हथियार जब्त किए
[email protected] । Apr 26 2017 3:01PM
पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने यह जानकारी दी।
बहरमपुर। पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को जिले के सागरडिधी इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से कुछ हथियार बरामद किए।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के खारग्राम, कांदी और लालबाग के कुछ स्थानों पर छापा मारकर गोला-बारूद, राइफल एवं रिवॉल्वर सहित 24 हथियार बरामद किए। एसपी ने बताया कि पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़