राजौरी में हिजबुल मुजाहिदीन के 4 सदस्य हिरासत में लिए गए

police-detain-four-ogws-under-psa
[email protected] । Aug 31 2018 10:54AM

आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के चार सदस्यों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया।

जम्मू। आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के चार सदस्यों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये चारों जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हवाला रैकेट में शामिल थे।

राजौरी के एसएसपी युगल मन्हास ने बताया कि ये सभी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े हैं और उन्हें जम्मू में केन्द्रीय जेल कोट भलवाल में रखा गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान सज्जाद अहमद मल्ला, मोहम्मद आरिफ, खुर्शीद अहमद और एजाज अहमद सोफी के रूप में हुई है। हिजबुल के इन सदस्यों को राजौरी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से एक लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़