दिल्ली साम्प्रदायिक हिंसा में स्थानीय की हत्या के मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

delhi

बृजपुरी में साम्प्रदायिक हिंसा के दौरान सिर पर चोट लगने से मोनिस की 25 फरवरी को मौत हो गई थी। आरोपपत्र के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से लाठी, डंडे, तलवार और एक आरोपी के पास से मोनिस का मोबाइल फोन बरामद हुआ था। आरोपपत्र में लगायी गई विभिन्न धाराओं के तहत अधिकतम सजा के रूप में फांसी (की सजा) सुनायी जा सकती है।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में बृहस्पतिवार को सात लोगों के खिलाफ एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 22 वर्षीय मोनिस की कथित हत्या के मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए समय बढ़ाने के खिलाफ शरजील इमाम की याचिका का किया विरोध

बृजपुरी में साम्प्रदायिक हिंसा के दौरान सिर पर चोट लगने से मोनिस की 25 फरवरी को मौत हो गई थी। आरोपपत्र के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से लाठी, डंडे, तलवार और एक आरोपी के पास से मोनिस का मोबाइल फोन बरामद हुआ था। आरोपपत्र में लगायी गई विभिन्न धाराओं के तहत अधिकतम सजा के रूप में फांसी (की सजा) सुनायी जा सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़