ट्रेन में बम की फर्जी कॉल के बाद नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तलाशी
[email protected] । Aug 21 2017 2:28PM
दिल्ली पहुंचने वाली एक ट्रेन में विस्फोटक लगाए जाने की फर्जी कॉल के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेनों की गहन तलाशी ली। यह कॉल आज तड़के आई थी।
दिल्ली पहुंचने वाली एक ट्रेन में विस्फोटक लगाए जाने की फर्जी कॉल के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेनों की गहन तलाशी ली। यह कॉल आज तड़के आई थी। डीसीपी (रेलवे) परवेज अहमद ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर यह कॉल आई थी। इसके बाद दिल्ली पहुंचने वाली सभी ट्रेनों की तलाशी ली गई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘फोन करने वाले व्यक्ति ने ट्रेन का नाम नहीं बताया था। उसने यह भी नहीं बताया था कि वह ट्रेन किस स्टेशन पर पहुंच रही है। इसलिए आने वाली सभी ट्रेनों की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ।’’ पुलिस ने कहा कि ये तलाशियां सुबह साढ़े नौ बजे तक ली गईं। इस समय तक अधिकतर ट्रेनें नयी दिल्ली स्टेशन पहुंच जाती हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़