मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से सिपाही और दो गौ तस्कर घायल

cow smugglers
creative common

मीणा के अनुसार, मुठभेड़ में सिपाही तरुण सिरोही (24) के कंधे में गोली लग गई, जबकि गौ तस्कर जफर कुरैशी (40) और रहीम (53) भी घायल हो गए। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक सिपाही और दो गौ तस्कर घायल हो गए। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को बताया कि रविवार रात कटरा थाना क्षेत्र में कमलापुर नहर की पुलिया पर गोवंशीय पशु वध की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तो गौ तस्करों ने उस पर गोलियां चलाईं।

मीणा के अनुसार, मुठभेड़ में सिपाही तरुण सिरोही (24) के कंधे में गोली लग गई, जबकि गौ तस्कर जफर कुरैशी (40) और रहीम (53) भी घायल हो गए। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मीणा ने बताया कि घटनास्थल से भाग रहे गौ तस्कर आसिफ को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक पशु और पशु वध का सामान बरामद किया है। मीणा के अनुसार, फरार गौ तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़