राजनीतिक टिप्पणियां नहीं डालती सैनिकों के मनोबल पर असर

political-comments-do-not-throw-the-impact-of-soldiers-on-morale
[email protected] । Feb 8 2019 8:39AM

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय सेना विभिन्न बयानों से प्रभावित नहीं होती है।

उधमपुर (जम्मू कश्मीर)। सेना को निशाना बनाकर पूर्व मुख्मयंत्रियों- महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला द्वारा दिये गये बयानों को तवज्जो नहीं देते हुए एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे बयानों से भारतीय सशस्त्रबलों के मनोबल पर असर नहीं पड़ता है और वह ‘अपने शासनादेश’ के तहत आतंकवाद निरोधक अभियान जारी रखेंगे। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय सेना विभिन्न बयानों से प्रभावित नहीं होती है। हमें पता है कि भारत सरकार जम्मू कश्मीर में स्थायी शांति और सामान्य स्थिति के लिए कटिबद्ध है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने सेना को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियान चलाने का शासनादेश दिया है और वे अभियान चलाये जा रहे हैं।’’ वह कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियान को लेकर सेना को निशाना बनाते हुए उमर और महबूबा द्वारा दिये गये बयानों और उनसे सैनिकों के मनोबल पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़