किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे शरद पवार ! सोनिया से मुलाकात के बाद साफ होगी तस्वीर

political-crisis-continues-in-maharashtra-sharad-pawar-to-meet-sonia-gandhi

माना जा रहा है कि शिवसेना, एनसीपी का समर्थन प्राप्त कर महाराष्ट्र में सरकार बना लेगी। लेकिन इन तमाम अटकलों में कितना दम है इस बात का अंदाजा उसी वक्त लगेगा जब शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को ही घोषित हो गए थे लेकिन सरकार किसकी बनेगी अभी तक यह तय नहीं हो पाया है। ऐसे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को किंगमेकर बनाया गया है। हालांकि भाजपा हमेशा से यही कहती आ रही है कि वह देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाने वाली है लेकिन गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। क्योंकि शिवसेना के नेताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख से मुलाकात की है।

माना जा रहा है कि शिवसेना, एनसीपी का समर्थन प्राप्त कर महाराष्ट्र में सरकार बना लेगी। लेकिन इन तमाम अटकलों में कितना दम है इस बात का अंदाजा उसी वक्त लगेगा जब शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राउत सोमवार की शाम प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने इस मुलाकात को “शिष्टाचार भेंट” बताया है, जिसके कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा से केवल मुख्यमंत्री पद को लेकर ही बातचीत होगी : संजय राउत

मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा !

शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया था कि पार्टी जल्द ही ‘170 विधायकों’ के समर्थन से महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी। भाजपा के खिलाफ राउत के तीखे तेवरों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उम्मीद जताई कि गतिरोध जल्द ही समाप्त हो जाएगा और प्रदेश में नई सरकार बनेगी। दूसरी ओर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य में सरकार गठन के लिए कोई समयसीमा निश्चित नहीं की।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के 161 सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इनमें से भाजपा के 105, जबकि शिवसेना के 56 विधायक हैं। कांग्रेस के 44 और एनसीपी के 54 सदस्यों ने भी चुनाव में जीत दर्ज की हैं।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना को कांग्रेस का खुला ऑफर, साथ आने पर मिलेगा CM पद

अजीत पवार करेंगे शिवसेना से बातचीत

महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि उनके पास संजय राउत का संदेश आया था। जिसमें लिखा था कि ‘नमस्कार मी (मैं) संजय राउत  जय महाराष्ट्र।’ अजीत पवार ने आगे कहा कि इसका मतलब साफ है कि मुझे उनसे बात करनी चाहिए। मैं बात करूंगा और पता करूंगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़