महाराष्ट्र में बढ़ा सियासी पारा, शाह और उद्धव कल अमराती में करेंगे रैली

political-mercury-increases-in-maharashtra-shah-and-uddhav-will-rally-in-amrati-tomorrow
[email protected] । Oct 10 2019 2:17PM

शिवसेना ने बडनेरा से प्रीति बंद, तेओसा से राजेश वानखेड़े और अचलपुर से सुनीता फिस्के को टिकट दिया है, जिनके लिए उद्धव जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रीति बंद बडनेरा के भूतपूर्व विधायक संजय बंद की विधवा हैं। उन्हें दो बार निर्दलीय विधायक रहे रवि राणा के विरुद्ध खड़ा किया गया है।

अमरावती। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा शुक्रवार को विदर्भ में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही महाराष्ट्र के अमरावती में विधानसभा की आठ सीटों पर चुनाव प्रचार तेज हो जाएगा। शाह मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे। मेलघाट जनजातीय बहुल क्षेत्र है जहां भाजपा ने वर्तमान विधायक प्रभुदास भिलवेकर की बजाय रमेश मावसकर के रूप में नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है। मावसकर को राकांपा के प्रत्याशी केवलराम काले के खिलाफ उतारा गया है। वहीं उद्धव ठाकरे अमरावती नगर के दशहरा मैदान में शिवसेना के तीन प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

इसे भी पढ़ें: शरद पवार ने लिया संकल्प, कहा- भाजपा-शिवसेना का बोरिया बिस्तर समेटकर करूंगा आराम

शिवसेना ने बडनेरा से प्रीति बंद, तेओसा से राजेश वानखेड़े और अचलपुर से सुनीता फिस्के को टिकट दिया है, जिनके लिए उद्धव जनसभाओं को संबोधित करेंगे।  प्रीति बंद बडनेरा के भूतपूर्व विधायक संजय बंद की विधवा हैं। उन्हें दो बार निर्दलीय विधायक रहे रवि राणा के विरुद्ध खड़ा किया गया है। राणा को कांग्रेस और राकांपा का समर्थन प्राप्त है। तेओसा में वानखेड़े दो बार से कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हैं। अचलपुर में स्थानीय नगर निगम पार्षद फिस्के तीन बार से निर्दलीय विधायक बच्चू काडु के खिलाफ खड़ी हैं। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़