UP में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण, जिस वजह से हो रही हैं ऐसी घटनाएं: कांग्रेस

political-protection-to-criminals-in-up-due-to-which-such-incidents-are-happening-congress
[email protected] । Dec 7 2019 1:05PM

उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत पर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रिनेत ने कहा, मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्हें दुख और खेद है। उनके इस दुख और खेद में उनकी सरकार की नाकामी नजर आती है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने जिंदा जला दी गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि अपराधियों को संरक्षण मिला हुआ है जिस वजह से ऐसी घटनाएं बार बार हो रही हैं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, उन्नाव की बेटी के साथ जो हुआ वह साफ दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इन्हें कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है और यही वजह है ऐसी घटनाएं हो रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: उन्नाव पीड़िता के पिता बोले, आरोपियों को गोली मार दी जाए या फांसी पर लटका दिया जाए

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्हें दुख और खेद है। उनके इस दुख और खेद में उनकी सरकार की नाकामी नजर आती है। सुप्रिया ने राज्य की पुलिस पर भी पूरी तरह विफल रहने और साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़