हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी, मेनका गांधी ने उठाए सवाल

political-reactions-on-hyderabad-police-encounter-know-who-is-raising-questions
रेनू तिवारी । Dec 6 2019 11:14AM

पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी। तभी मौका देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने बिना समय गवाए इस आरोपियों को गोलियों से भून दिया। इस पर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

हैदराबाद गैंगरेप केस में शुक्रवार की सुबह एक ऐसा मोड़ आया जिसने हर किसी को चौकां दिया। हैदराबाद पुलिस ने उन दरिंदो को उसी जगह गोलियों से भून दिया जहां उन दरिंदो ने महिला डॉक्टर दिशा के साथ दरिंदगी की थी। पुलिस ने एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास गुरुवार देर रात किया। पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी। तभी मौका देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने बिना समय गवाए इस आरोपियों को गोलियों से भून दिया। साइबराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनर ने कहा, ‘‘चारों आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: योगी के मंत्री का विवादित बयान, कहा- भगवान राम भी 100% सुरक्षा की गारंटी नहीं दे पाए

आपको बता दें कि 27-28 नवंबर रात को महिला डॉक्टर दिशा की स्कूटी खराब हो गई थी जिसके बाद इस चार दरिंदों ने उसकी सहायता करने के बहाने पहले डॉक्टर का रेप किया और फिर उसे जिंदा जला दिया। इस है हैवानियत के खिलाफ एक बार फिर लोगों में आक्रोश था और वह सरकार और कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़को पर उतर आये थे। पूरा देश मांग कर रहा था कि इन आरोपियों को भी उसी तरह जिंदा जलाया जाए जैसी हैवानियत उन्होंने दिशा के साथ की थी अब जब हैदराबाद पुलिस ने आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया तो लोगों को राहत है। दिशा के परिवार वालों का भी कहना है कि पुलिस ने जो किया है इससे हमारी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी।

पुलिस के इस एनकाउंटर पर पीड़िता के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की मृत्यु के 10 दिन हो चुके हैं। मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मेरी बेटी की आत्मा अब शांति मिलेगी। 

वहीं निर्भया की माँ आशा देवी ने कहा कि मैं इस सजा से बेहद खुश हूं। पुलिस ने एक बड़ा काम किया है और मेरी मांग है कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। मैं पिछले 7 सालों से पिलर से पोस्ट तक दौड़ रही हूं। मैं इस देश और सरकार की न्याय प्रणाली से अपील करता हूं कि निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द मौत की सजा दी जाए।

इसे भी पढ़ें: कभी टेलीविजन दुनिया की किंग थी TELEVISTA, कंपनी मालिक की हत्या

हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं-

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेलंगाना में महिला पशुचिकित्सक से बलात्कार और हत्या के सभी चार आरोपियों को मुठभेड़ रक कहा कि जब एक अपराधी भागने की कोशिश करता है, तो पुलिस के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचता है, यह कहा जा सकता है कि न्याय किया गया है।

तेलंगाना मुठभेड़ पर राजद की राबड़ी देवी बोली कि हैदराबाद में जो हुआ वह निश्चित रूप से अपराधियों के खिलाफ एक निवारक के रूप में काम करेगा, हम इसका स्वागत करते हैं। बिहार में भी महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले बढ़ रहे हैं। यहां राज्य सरकार शिथिल है और कुछ नहीं कर रही है। 

हैदराबाद एनकाउंटर पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जो हुआ वो सही हुआ हैं इससे अपराधियों में डर बनेगा। जो लोग उन्नाव मामले पर सवाल उठा रहें हैं वो अपने कार्यकाल को याद करें। उनके कार्यकाल में यूपी में महिलाओं की क्या हालात थी।

हैदराबाद एनकाउंटर पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा कि जो हुआ सही नहीं है। इसका समाधान एनकाउंटर नहीं है। जूडिशल सिस्टम के तहत सजा मिलनी चाहिए। बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने डॉक्टर दिशा के आरोपियों के एनकाउंटर के मामले में कहा कि ऐसे लोगों का यही हश्र होना चाहिए। मैं बहुत खुश हूं कि उनको सजा मिली।

समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद मामले में मारे गए आरोपियों पर जवाब देते हुए कहा कि 'देर आए दुरुस्त आए'। वहीं सोनल मानसिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। यह ठीक है. वह भागने की कोशिश कर रहे थे। मुझे कहना है कि इस पूरे मामले को जड़ से समाप्त करने के लिए इसके मूल में जाना चाहिए कि आखिर क्यों नाबालिग लड़के इस तरीके के काम को अंजाम दे रहे हैं. इसके लिए हमें सामाजिक स्तर पर भी सुधार करने की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़