अमित शाह के बिहार दौरे से पहले मचा सियासी बवाल, इशारो-इशारों में नीतीश-तेजस्वी साध रहे निशाना

nitish tejashwi
ANI
अंकित सिंह । Mar 31 2023 2:02PM

अपने बयान में नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ दिनों में ही दिल्ली से कोई आएगा और आपको सम्राट अशोक के नाम पर गुमराह करने की कोशिश करेगा। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इन लोगों ने स्वतंत्रता के संघर्ष में कोई भूमिका नहीं निभाई।

बिहार में 2024 चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। जब से बिहार में भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, तबसे पार्टी उत्साह के साथ काम कर रही है। इसी कड़ी में खबर यह है कि कुछ दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर जाएंगे। जानकारी के मुताबिक अमित शाह 2 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे। लेकिन अमित शाह के इस दौरे से पहले राजनीतिक बवाल मच गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह के इस दौरे को लेकर कटाक्ष किया। हालांकि, नीतीश कुमार ने अपने कटाक्ष के दौरान किसी का नाम नहीं लिया।

इसे भी पढ़ें: Bihar: अचानक बीजेपी एमएलसी के घर पहुंचे नीतीश कुमार, आखिर क्या संदेश देने की हो रही कोशिश

अपने बयान में नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ दिनों में ही दिल्ली से कोई आएगा और आपको सम्राट अशोक के नाम पर गुमराह करने की कोशिश करेगा। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इन लोगों ने स्वतंत्रता के संघर्ष में कोई भूमिका नहीं निभाई। अशोक के नाम का आह्वान करते हुए कुछ जातियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी लोगों को जाति के नाम पर बांटने की कोशिश नहीं की। खबर यह है कि अमित शाह पटना में सम्राट अशोक की जयंती के उपलक्ष में बीजेपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के मामले पर चुप क्यों हैं नीतीश कुमार? बिहार के मुख्यमंत्री के शांत रहने के मायने क्या

वहीं, इसको लेकर तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है। अपने बयान में तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता यह सच है या नहीं लेकिन उन्होंने(अमित शाह) कहा है कि उनपर CBI ने 'दबाव'  बनाया। मतलब वे मानते हैं कि इस समय वे भी एजेंसियों पर दबाव डाल रहे हैं। आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने जब से एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है तब से वह भाजपा पर लगातार हमला कर रहे हैं। महागठबंधन में भी उनकी नाराजगी की खबरें आती रहती हैं। हालांकि भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश को जबरदस्त तेवर दिखा रहे थे लेकिन अब उनकी बातों में नरमी देखी जाती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़