जनता ने BJP के नेतृत्व को किया खारिज, पवार बोले- बदलाव की शुरुआत हो गई

poll-results-mark-beginning-of-change-says-ncp-leader-sharad-pawar
[email protected] । Dec 12 2018 3:41PM

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आये चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि लोगों ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के नीतियों को खारिज कर दिया है।

मुंबई। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आये चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि लोगों ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के नीतियों को खारिज कर दिया है। बुधवार को 78 साल के हुये पवार ने कहा कि उनका दल कांग्रेस का समर्थन देगा। उन्होंने सुझाव दिया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को भी राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार कर लेना चाहिये। 

इसे भी पढ़ें: BJP का अहंकार चरमराया, NCP बोली- 2019 के आमचुनाव में भी होगी विदाई

इस मराठा क्षत्रप ने कहा लोगों को ये बात पसंद नहीं आई कि कांग्रेस अध्यक्ष का ‘मजाक’ उड़ाया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है...विधानसभा चुनाव परिणाम बदलाव की शुरूआत हैं... लोगों ने किसान विरोधी, व्यापारी विरोधी मोदी की नीतियों को खारिज कर दिया है। वह उनके जनमदिन पर आये पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इन राज्यों के मंगलवार को आये चुनाव परिणामों में कांग्रेस के हाथों भाजपा को शिकस्त मिली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़