चुनाव विश्वसनीयता और अवसरवाद के बीच का मुकाबला: YSRC प्रमुख

polls-a-fight-between-credibility-and-opportunism-says-ysrc-chief
[email protected] । Mar 12 2019 10:07AM

आंध्रप्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव को ‘विश्वसनीयता और अवसरवाद’ के बीच का मुकाबला बताते हुए वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने राज्य के लोगों को बदलाव के लिए वोट करने को कहा ताकि कल्याण और विकास को गति दी जा सके।

अमरावती। आंध्रप्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव को ‘विश्वसनीयता और अवसरवाद’ के बीच का मुकाबला बताते हुए वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने राज्य के लोगों को बदलाव के लिए वोट करने को कहा ताकि कल्याण और विकास को गति दी जा सके। तटीय शहर काकीनाडा में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हुए रेड्डी ने कहा कि समय आ गया है कि लोग मुख्यमंत्री और तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को सभी मोर्चे पर लोगों को ठगने के लिए उचित जवाब दें।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में लोगों के समक्ष मोदी या अराजकता में चुनने का विकल्प: जेटली

विपक्ष के नेता ने कहा, ‘यह दो राजनीतिक दलों के बीच की लड़ाई नहीं है बल्कि विश्वसनीयता और अवसरवाद के बीच की लड़ाई है। यह लोकतंत्र और अराजकता के बीच की लड़ाई है।’ विपक्ष के नेता ने कहा कि ऐसे विवेकहीन व्यक्ति (चंद्रबाबू नायडू) को जाना चाहिए क्योंकि लोग उनके झूठ, पलटी मारने, छलावे से उकता चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़