पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कंगना रनौत का पलटवार

Rihanna kangana
अंकित सिंह । Feb 3 2021 9:26AM

अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की। रिहाना (32) विश्व स्तर की पहली स्टार हैं जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है।

मुंबई। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर अभी भी किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसान लगातार इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में कई लोग आए हैं। अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की। रिहाना (32) विश्व स्तर की पहली स्टार हैं जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है। उन्होंने सीएनएन के एक लेख के साथ ट्वीट किया, ‘‘हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन।’’ रिहाना के ट्विटर पर दस करोड़ फॉलोवर हैं और उनके इस ट्वीट को एक घंटे में हजारों लोगों ने रीट्वीट किया।

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रिहाना के ट्वीट की प्रशंसा की, वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसकी आलोचना की। कंगना ने रिहाना को जवाब देते हुए लिखा कि कोई भी इसके बारे में बात इसलिए नहीं कर रहा क्योंकि वह किसान नहीं बल्कि आतंकवादी है जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि चीन हमारे टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे यूएसए की ही तरह एक चाइनीस कॉलोनी बना सकें। उन्होंने आगे कहा कि तुम मूर्ख बनकर बैठो, हम अपने राष्ट्र को ऐसे नहीं बेच रहे हैं जैसे तुम डमी लोग करते हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़