बंगाल के दक्षिण जिलों में 26 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना

heavy rain
ANI

शहर के मध्य और उत्तरी हिस्सों के कई इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने मछुआरों को 26 अगस्त तक उत्तर बंगाल की खाड़ी के समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी के उत्तर में चक्रवाती परिसंचरण और मानसून की सक्रियता के कारण पश्चिम बंगाल बंगाल के कई दक्षिणी जिलों में 26 अगस्त तक बहुत भारी वर्षा की शनिवार को चेतावनी दी।

विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि चक्रवाती परिसंचरण सोमवार तक क्षेत्र में कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो सकता है। विभाग ने कहा कि दक्षिण और उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, हुगली, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्धमान जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं।

कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कोलकाता में शनिवार दोपहर को तेज बारिश के कारण सेंट्रल एवेन्यू सहित शहर के मध्य और उत्तरी हिस्सों के कई इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने मछुआरों को 26 अगस्त तक उत्तर बंगाल की खाड़ी के समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़