चुनाव के नतीजे के दिन भाजपा कार्यालय में ‘‘हार से हताश न हों’’ का पोस्टर लगा

poster-of-do-not-be-discouraged-with-defeat-in-bjp-office-on-the-day-of-election-results
[email protected] । Feb 11 2020 8:43PM

भाजपा का पूरा प्रचार अभियान शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के इर्द-गिर्द चल रहा था और शाह आम आदमी पार्टी पर वार करने का कोई मौका नहीं चूक रहे थे। ऐसे पोस्टर शायद ही कभी नजर आते हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत तथा भाजपा के दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचने के बीच भाजपा कार्यालय में लगे पोस्टरों पर अमित शाह की तस्वीर के साथ संदेश लिखा था कि पार्टी जीत पर न तो अहंकार करती है और न ही हार से हताश होती है। भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यालय में लगे पोस्टरों पर लिखा है, ‘‘विजय से हम अहंकारी नहीं होते, हार से हम हताश नहीं होते।’’

इसे भी पढ़ें: प्रचंड बहुमत के साथ AAP ने दिल्ली में लगाई जीत की हैट्रिक

पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में व्यापक प्रचार अभियान चलाया था और अपने 200 से ज्यादा सांसदों, कई केंद्रीय मंत्रियों तथा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को प्रचार के लिए मैदान में उतारा था।  भाजपा का पूरा प्रचार अभियान शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के इर्द-गिर्द चल रहा था और शाह आम आदमी पार्टी पर वार करने का कोई मौका नहीं चूक रहे थे। ऐसे पोस्टर शायद ही कभी नजर आते हैं, जिसमें भाजपा अपनी हार का जिक्र करती है और वो भी चुनाव के परिणाम वाले दिन। साथ ही, इसमें पार्टी के सभी अग्रणी नेताओं की तस्वीरें भी हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़