किसी भी पार्टी को विश्वास में लिए बिना राज्यसभा चुनाव स्थगित किया जाना निंदनीय : गहलोत

ashok gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा का चुनाव किसी भी राजनीतिक दल को विश्वास में लिये बिना टाला जाना अत्यंत निदंनीय है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि संसद सत्र कल तक चालू था और मध्यप्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह की जानबूझकर अनदेखी की गई।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को विश्वास में लिए बिना राज्यसभा चुनाव स्थगित करने का चुनाव आयोग का निर्णय अत्यंत निंदनीय है। गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा कि चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा का चुनाव किसी भी राजनीतिक दल को विश्वास में लिये बिना टाला जाना अत्यंत निदंनीय है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि संसद सत्र कल तक चालू था और मध्यप्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह की जानबूझकर अनदेखी की गई। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव पर भी पड़ा कोरोना वायरस का असर, निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगित किया 

उन्होंने आगे लिखा कि राज्यसभा चुनाव को एक दिन पहले स्थगित करने का निर्णय निश्चित रूप से संदेह के घेरे में है क्योंकि भाजपा गुजरात और राजस्थान में खरीद-फरोख्त में सफल नहीं हो सकी। उन्हें और समय चाहिए था। लोकतंत्र के लिये दुखद दिन।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़