Evening News Brief: नरेंद्र मोदी ने जारी की 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' की सुविधाएं, UPSC 2021 के परिणामों में लड़कियों ने मारी बाजी

PM Modi
ANI
एकता । May 30 2022 8:48PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत भ्रष्टाचार, घोटालों, भाई-भतीजावाद, देश भर में फैले आतंकवादी संगठनों और क्षेत्रीय भेदभाव के उस ‘‘दुष्चक्र’’ से बाहर निकल रहा है, जिसमें वह 2014 से पहले फंसा हुआ था। इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किये, जिसमें पहले तीन स्थानों पर महिलाएं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत भ्रष्टाचार, घोटालों, भाई-भतीजावाद, देश भर में फैले आतंकवादी संगठनों और क्षेत्रीय भेदभाव के उस ‘‘दुष्चक्र’’ से बाहर निकल रहा है, जिसमें वह 2014 से पहले फंसा हुआ था। इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किये, जिसमें पहले तीन स्थानों पर महिलाएं हैं।

कोरोना काल में जो हुए बेसहारा, उनके साथ खड़े हैं PM मोदी, कहा- हर तरह से करेंगे मदद


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत भ्रष्टाचार, घोटालों, भाई-भतीजावाद, देश भर में फैले आतंकवादी संगठनों और क्षेत्रीय भेदभाव के उस ‘‘दुष्चक्र’’ से बाहर निकल रहा है, जिसमें वह 2014 से पहले फंसा हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सरकार के आठ साल पूरे होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पिछले आठ साल गरीबों के कल्याण तथा सेवा के लिए समर्पित किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ के तहत बच्चों के लिए कई सुविधाएं शुरू करते हुए एक कार्यक्रम में कहा कि जब उनकी सरकार अपने आठ साल पूरे कर रही है, तब देश का आत्मविश्वास, देशवासियों का खुद पर भरोसा अभूतपूर्व है।

UPSC 2021 का परिणाम घोषित, श्रुति शर्मा ने मारी बाजी, अंकिता अग्रवाल दूसरे नंबर पर रहीं


संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किये, जिसमें पहले तीन स्थानों पर महिलाएं हैं। श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रही जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। संघ लोक सेवा आयोग ने बताया कि 508 पुरुष और 177 महिलाओं समेत कुल 685 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और आयोग ने विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिये उनके नामों की अनुशंसा की है।

दिल्ली में तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, कई पेड़ टूटे, सड़कों पर लगा जाम, गर्मी से राहत

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सोमवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके चलते कई स्थान पर बिजली गुल हो गई। मौसम में आए बदलाव के कारण कई दिन से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत मिली। बारिश के साथ बादल भी गरजे और 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। तेज हवाओं के चलते बहादुर शाह जफर मार्ग पर एक्सप्रेस बिल्डिंग की कई एसी यूनिट टूटकर लटक गईं।

ज्ञानवापी मामले में 4 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने दी नई तारीख


उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई करने के औचित्य के मुद्दे पर सोमवार को भी मुस्लिम पक्ष की जिरह पूरी नहीं हो पाई। अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तिथि चार जुलाई नियत की है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने संवाददाताओं को बताया कि जिला न्यायाधीश एके विश्वेश की अदालत में मामले की सुनवाई करने के औचित्य संबंधी याचिका पर मुस्लिम पक्ष की जिरह आज भी जारी रही और उसके मुकम्मल होने से पहले ही अदालत का समय समाप्त हो गया, जिसके बाद अदालत ने कहा कि वह अब इस मामले को एक जून से शुरू होने वाली गर्मियों की छुट्टी के बाद चार जुलाई को सुनेगी। इससे पहले शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलीलें अदालत में रखनी शुरू की थीं, जो आज भी जारी रहीं।

किसान नेता राकेश टिकैत के मुंह पर फेंकी गई स्याही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हुआ बवाल


बेंगलुरु स्थित गांधी भवन में किसान संगठनों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को शरारती तत्वों ने किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी। घटना के कुछ ही देर बाद आयोजकों और शरारती तत्वों के बीच झड़प हो गयी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्लास्टिक की कुर्सी से हमला किया। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुये टिकैत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की मिलीभगत से उनके ऊपर स्याही फेंकी गयी। टिकैत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस इसके लिये जिम्मेदार है और राज्य सरकार की मिलीभगत से यह हुआ है।’’

मूसेवाला हत्याकांड: CM भगवंत मान का ऐलान, केस की जांच करेंगे हाईकोर्ट के सिटिंग जज


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मान से अपने बेटे की हत्या की जांच उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से कराने का आदेश देने का आग्रह किया था। उन्होंने पंजाब सरकार से सीबीआई और एनआईए को जांच में शामिल करने की भी मांग की। इस बीच, मूसेवाला की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मानसा सिविल अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया गया। इसी अस्पताल में सिद्धू मूसेवाला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। प्रदर्शनकारियों में अधिकतर इलाके के ग्रामीण थे। उधर, पंजाब के पुलिस प्रमुख वीके भवरा ने कहा है कि उन्होंने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को कभी गैंगस्टर नहीं बताया या यह नहीं कहा कि वह गैंगस्टर से जुड़े थे।

भाजपा ने नमो ऐप पर 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल' अभियान का डिजिटल प्लेटफॉर्म किया लॉन्च

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा ने नमो ऐप पर 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल' अभियान का डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। इस स्पेशल प्लेटफॉर्म पर बहुत सारी इंटरैक्टिव और इंफॉर्मेटिव फीचर्स भी हैं। यहां पर लोग पीएम मोदी के साथ बातचीत करने का मौका भी पा सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण मोदी सरकार की आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 1.80 लाख करोड़ रुपये वितरित किए और अब 11वीं किस्त मंगलवार को हस्तांतरित की जाएगी।

जैश-ए-मोहम्मद एवं लश्कर के अफगानिस्तान में प्रशिक्षण शिविर: संयुक्त राष्ट्र

मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद के नेतृत्व वाले लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के अफगानिस्तान के कुछ प्रांतों में प्रशिक्षण शिविर हैं और इनमें से कुछ पर तालिबान का सीधा नियंत्रण है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। ‘विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंध निगरानी दल’ की 13वीं रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र के एक सदस्य देश के हवाले से कहा गया है कि वैचारिक रूप से तालिबान के करीबी देवबंदी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ‘‘नंगरहार में आठ प्रशिक्षण शिविर हैं, जिनमें से तीन पर तालिबान का सीधा नियंत्रण है।’’

भारतीय गोल्फर वाणी बेल्जियम लेडीज ओपन में संयुक्त 41वें स्थान पर रहीं

भारतीय गोल्फर वाणी कपूर लेडीज यूरोपीय टूर पर मित्रा बेल्जियन लेडीज ओपन में संयुक्त 41वें स्थान पर रहीं। दिल्ली की 28 वर्ष की गोल्फर वाणी ने 75-70-71 का स्कोर किया। भारत की अमनदीप ड्राल और रिधिमा दिलावारी कट में प्रवेश से चूक गई थी । स्वीडन की लिन ग्रांट ने पांच अंडर 67 का स्कोर करके खिताब अपने नाम किया।

शेयर बाजार में तीसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 1,041 अंक और चढ़ा


शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक... बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी...करीब दो प्रतिशत उछलकर बंद हुए। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,041.08 अंक यानी 1.90 प्रतिशत चढ़कर 55,925.74 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 308.95 अंक यानी 1.89 प्रतिशत के लाभ के साथ 16,661.40 अंक पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़