Evening News Brief: सत्येंद्र जैन के करीबी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मथुरा दौरे पर CM योगी, मूसेवाला के परिजनों से मिले राहुल

ED
ANI
एकता । Jun 7 2022 7:45PM

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रग से जुड़े मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी कर 2.85 करोड़ रुपये की नकदी और सोने के 133 सिक्के जब्त किये हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा के दौरे पर आये। दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला मथुरा दौरा था।

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रग से जुड़े मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी कर 2.85 करोड़ रुपये की नकदी और सोने के 133 सिक्के जब्त किये हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा के दौरे पर आये। दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला मथुरा दौरा था।

सत्येंद्र जैन के करीबी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, नगदी के साथ-साथ सोने के बिस्किट हुए बरामद


प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रग से जुड़े मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी कर 2.85 करोड़ रुपये की नकदी और सोने के 133 सिक्के जब्त किये हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा है कि सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगी के परिसरों में 6 जून को की गई छापेमारी के दौरान 2.82 करोड़ रुपए नकद और 1.80 किलोग्राम वजन वाले 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए। ईडी ने कहा है कि आगे की जांच जारी है। वहीं इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी ताकत के साथ आम आदमी पार्टी और उसकी सरकारों के पीछे पड़े हुए हैं।

सीडीएस संशोधित नियम: सेवारत, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल, एयर मार्शल, वाइस एडमिरल पात्र होंगे

रक्षा मंत्रालय ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की नियुक्ति से संबंधित 3 रक्षा बलों के नियमों में संशोधन के लिए गजट अधिसूचना जारी की है। अब CDS की नियुक्ति के लिए सरकार उन अधिकारियों पर विचार कर सकती है जो लेफ्टिनेंट जनरल के समकक्ष या सामान्य समकक्ष के रूप में सेवा कर रहे हैं। इसके अलावा उन अधिकारियों के नामों पर भी विचार किया जा सकता है जो लेफ्टिनेंट जनरल या जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, लेकिन नियुक्ति की तारीख को 62 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की है। हम आपको बता दें कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की गत वर्ष हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद से सीडीएस का पद खाली पड़ा है।

मथुरा दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, राधा रानी मंदिर में की पूजा-अर्चना


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा के दौरे पर आये। दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला मथुरा दौरा था। योगी ने मथुरा में बरसाना के राधा रानी मंदिर में पूजा की और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की 5वीं बोर्ड बैठक में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा में मथुरा में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की।

कड़ी सुरक्षा के बीच खीर भवानी मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हुए 200 से ज्यादा कश्मीरी पंडित

जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में स्थित खीर भवानी मंदिर में दर्शन के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लगभग 250 श्रद्धालु, सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों से जम्मू से रवाना हुए। इन श्रद्धालुओं में ज्यादातर विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय के हैं। हम आपको बता दें कि प्रसिद्ध राज्ञा देवी मंदिर में हर साल आयोजित होने वाला माता खीर भवानी मेला विस्थापित समुदाय के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रमों में से एक है।

सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से की मुलाकात


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। मंगलवार सुबह चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद राहुल सीधे पंजाब के मानसा जिले स्थित मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा पहुंचे और उनके परिवार के साथ लगभग 50 मिनट बिताए। उन्होंने मूसेवाला को पुष्पांजलि भी अर्पित की। बाद में राहुल गांधी ने पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शांति बनाए रखना उसके बस की बात नहीं। इस बीच, पंजाब पुलिस ने कहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को, गायक पर गोली चलाने वाले लोगों को रहने की जगह उपलब्ध कराने, टोह लेने (रेकी) और अन्य प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।

महाराष्ट्र पुलिस ने नूपुर शर्मा को समन भेजा

महाराष्ट्र पुलिस ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए 22 जून को पेश होने को कहा है। एक अधिकारी ने बताया कि नुपूर शर्मा की टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंब्रा पुलिस ने उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी। मुंब्रा पुलिस ने नुपूर शर्मा को 22 जून को जांच अधिकारी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है। मुंबई में पाइधोनी पुलिस ने भी शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने नुपूर शर्मा को जान से मारने की धमकियां मिलने की शिकायतों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी।

मोदी राज में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों की संख्या में 70 प्रतिशत की कमी आई: अमित शाह


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कार्यकाल में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों की संख्या में 70 प्रतिशत की कमी आई है। राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करने के बाद अमित शाह ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि पूर्वोत्तर के 66 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफस्पा) हटा लिया गया है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस जब शासन में थी तब आठ साल में पूर्वोत्तर के राज्यों में 8,700 अप्रिय घटनाएं हुई थीं जबकि मोदी सरकार में यह घटकर 1,700 रह गईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में 304 सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान गंवाई थी जबकि मोदी सरकार में यह संख्या सिर्फ 87 रही।

बरकरार रहेगी बोरिस जॉनसन की सत्ता, 359 में से 211 सांसदों के वोट की बदौलत पार की अविश्वास की बाधा


विवादों में घिरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया। कंजर्वेटिव पार्टी के 211 सदस्यों ने उनके पद पर बने रहने के पक्ष में मतदान किया, जबकि 148 ने उनके खिलाफ वोट किया। जॉनसन ने कहा कि यह मतदान व्यापक रूप से उनके पक्ष में रहा, क्योंकि 41.2 प्रतिशत के मुकाबले 58.8 प्रतिशत ने उनके पक्ष में मतदान किया। हालांकि, इन परिणामों के बाद उनके विरोधियों को उनकी आलोचना करने का मौका मिल गया है, जबकि उनके समर्थकों का कहना है कि परिणाम दिखाते हैं कि पार्टी के अधिकतर सदस्य उनके साथ हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लगभग सभी टिकट बिके

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को दिल्ली में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के 94 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। हम आपको बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की है। दिल्ली में नवंबर 2019 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ‘‘94 फीसदी टिकट बिक चुके हैं। अब करीब 400-500 टिकट ही बचे हैं।’’ उल्लेखनीय है कि लगभग 27,000 टिकट बिक्री के लिए रखे गए थे।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 559 अंक टूटा, निफ्टी लुढ़ककर 16,408 के स्तर पर

कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की लगातार निकासी से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और मानक सूचकांक सेंसेक्स 567.98 अंक लुढ़क गया। कारोबारियों का कहना है कि निवेशकों ने भारतीय रिजर्व बैंक की बुधवार की मौद्रिक नीति समीक्षा को देखते हुए सतर्कता बरती और लिवाली से दूर रहना बेहतर समझा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 567.98 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,107.34 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 153.20 अंक यानी 0.92 प्रतिशत गिरकर 16,416.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़