Prabhasakshi Vichar Sangam| रक्षा-सुरक्षा-राजनीति-अर्थव्यवस्था-धर्म से जुड़े मुद्दों पर नामचीन हस्तियां विभिन्न मुद्दों पर दे रहीं अपने विचार
इस कार्यक्रम में पहली परिचर्चा अर्थव्यवस्था पर की गई है। इस मुद्दे पर बोलने के लिए परिचर्चा में उपस्थित रहे प्रोफेसर गौरव वल्लभ जिन्होंने '"भारत" विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर' मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
भारत के प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम की 23वीं वर्षगाँठ पर नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में 'विचार संगम' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर अलग अलग वक्ताओं ने शिरकत की है। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने पहुंचकर अलग अलग मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए है।
इस कार्यक्रम में पहली परिचर्चा अर्थव्यवस्था पर की गई है। इस मुद्दे पर बोलने के लिए परिचर्चा में उपस्थित रहे प्रोफेसर गौरव वल्लभ जिन्होंने '"भारत" विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर' मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
इसके बाद दूसरी परिचर्चा विदेश नीति में क्या बदलाव हो रहे पर हुई। इस परिचर्चा में एम्बेसडर जितेंद्र त्रिपाठी और रोबिन्दर सचदेव ने अपने विचार व्यक्त करने का फैसला किया है।
आरआईएस के महानिदेशक प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी ने भूराजनीतिक चुनौतियां और अवसर के मुद्दे पर चर्चा केरेंगे। अन्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन रहे जिन्होंने चीनी वस्तुओं के आयात में क्यों है अग्रणी? मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
इसके अलावा बढ़ती भूराजनीतिक चुनौतियों पर आरआईएस के महानिदेशक प्रो. सचिन चतुर्वेदी अपना संबोधन देंगे। वहीं इतिहास से जुड़े विषयों पर उठने वाले विवादों पर प्रख्यात इतिहासकार प्रो. कपिल कुमार अपने विचार रखेंगे।
इसके अलावा, रक्षा-सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा में ब्रिगेडियर डीएस त्रिपाठी (रि), ग्रुप कैप्टन डीके पांडे (रि), कैप्टन श्याम कुमार (रि) और उत्तम कुमार देबनाथ (रि) हिस्सा लेंगे। साथ ही धर्म से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के दौरान आचार्य मुनि लोकेश, साध्वी प्रज्ञा भारती और अजमेर के सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती उपस्थित रहेंगे।
परिचर्चाओं की इस श्रृंखला में एक विषय 'एक देश एक चुनाव' से संबंधित है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल अपने विचार रखेंगे। किसानों से जुड़े मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर पूर्व आईपीएस डॉ. करुणा सागर, पूर्व आईपीएस उदय सहाय, अधिवक्ता अश्विनी दुबे और पत्रकार आशुतोष पाठक अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रभासाक्षी की ओर से इस वर्ष भी देशभर से चयनित 21 लोगों को वार्षिक हिंदी सेवा सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा।
अन्य न्यूज़