प्रभासाक्षी का साप्ताहिक वीडियो समाचार बुलेटिन- ''हफ्ते दर हफ्ते''

Prabhasakshi Weekly Video News Bulletin- Hafte dar Hafte 23 dec 2017

सप्ताह भर की वह घटनाएँ जो सुर्खियां बनीं उनसे पाठकों को अवगत कराने के लिए प्रभासाक्षी.कॉम की ओर से वीडियो समाचार कार्यक्रम ''हफ्ते दर हफ्ते'' शुरू किया गया है। इस कड़ी में ताजा समाचार बुलेटिन आपके समक्ष प्रस्तुत है।

नयी दिल्ली। सप्ताह भर की वह घटनाएँ जो सुर्खियां बनीं उनसे पाठकों को अवगत कराने के लिए प्रभासाक्षी.कॉम की ओर से वीडियो समाचार कार्यक्रम 'हफ्ते दर हफ्ते' शुरू किया गया है। इस कड़ी में पहला समाचार बुलेटिन आपके समक्ष प्रस्तुत है।

आप सभी के सुझाव और प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा ताकि इसे और समृद्ध तथा बेहतर किया जा सके। आप सभी अपनी प्रतिक्रियाएँ नीचे दिये गये गये फेसबुक से लिंक मैसेज बॉक्स में और अलग से चाहें तो [email protected] पर भेज सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़