केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मां के लिए ऑक्सीजन मांगने वाले व्यक्ति को दो थप्पड़ मारने की बात कही
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 23 2021 8:29AM
केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल का बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बीमार मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करने वाले एक व्यक्ति को दो थप्पड़ लगाने की बात कहते सुने जा सकते हैं।
दमोह (मप्र)। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल का बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बीमार मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करने वाले एक व्यक्ति को दो थप्पड़ लगाने की बात कहते सुने जा सकते हैं। एक तरफ जहां विपक्ष ने इस घटना को लेकर मंत्री पर निशाना साधा है, वहीं, पटेल से इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। जिला अस्पताल से दो दिन पहले ऑक्सीजन सिलेंडर लूटे जाने की घटना के बाद दमोह से सांसद पटेल अस्पताल का दौरान करने पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में पालघर जिले के अस्पताल में लगी भयानक आग, 13 कोरोना मरीजों की जिंदा जलने से मौत
इस दौरान, एक व्यक्ति ने अपनी कोविड-19 पीड़ित मां के लिए पटेल से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब बातचीत के दौरान व्यक्ति ने पटेल की तरफ उंगली उठाई तो गुस्साए मंत्री ने उससे उंगली नीचे करने का इशारा किया और कहा, ऐसे बोलेगा तो दो खाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़