दलित हिंसा के लिए मोदी सरकार और SC है जिम्मेदार: प्रकाश अंबेडकर

Prakash Ambedkar blames Centre, SC for Dalit violence
[email protected] । Apr 3 2018 8:45AM

भारिपा बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि दलित संगठनों के आहूत राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान विभिन्न राज्यों में आज हुई हिंसा के लिए उच्चतम न्यायालय एवं केंद्र जिम्मेदार हैं।

पुणे। भारिपा बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि दलित संगठनों के आहूत राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान विभिन्न राज्यों में आज हुई हिंसा के लिए उच्चतम न्यायालय एवं केंद्र जिम्मेदार हैं। हिंसा में 9 व्यक्तियों की जान चली गयी तथा कई अन्य घायल हुए। बंद के दौरान विभिन्न राज्यों में दलित प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों की आवाजाही बाधित की, पुलिस के साथ झड़प की तथा वाहनों में आग लगा दी।

महान दलित विचारक बी आर अंबेडकर के पोता प्रकाश अंबेडकर ने कहा, ‘सरकार और उच्चतम न्यायालय इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं। सरकार दलित समुदायों के लिए असुरक्षित माहौल रच रही है। शीर्ष अदालत द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण कानून में कथित रुप से शिथिल बनाये जाने से यह समुदाय सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य हुआ।’

उन्होंने कहा कि सरकार हिंसा फैलने से रोकने के लिए समय से कदम उठाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं मालूम कि किसने बंद का आह्वान किया। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर यह आहवान किया गया था लेकिन सरकार ने उस आह्वान को गंभीरता से नहीं लिया।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़