प्रकाश अंबेडकर की धमकी, सत्ता में आने पर चुनाव आयोग को भेजेंगे जेल

prakash-ambedkar-s-threat-will-send-to-the-election-commission-after-coming-to-power
अंकित सिंह । Apr 4 2019 3:08PM

यवतमाल में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए अम्बेडकर ने कहा कि चुनाव आयोग पक्षपाती है और राजनीतिक दलों को पुलवामा में आतंकी हमले के बारे में बात नहीं करने का निर्देश दे रही है।

भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष और बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने चुनाव आयोग को लेकर विवादित बयान दिया है। प्रकाश अंबेडकर ने चुनाव आयोग को धमकी देते हुए कहा कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो कम से कम दो दिन के लिए चुनाव आयोग को जेल भेजेंगे। 

यवतमाल में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए अम्बेडकर ने कहा कि चुनाव आयोग पक्षपाती है और राजनीतिक दलों को पुलवामा में आतंकी हमले के बारे में बात नहीं करने का निर्देश दे रही है। चुनाव आयोग के निर्देश को मानने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बात करेंगे क्योंकि यह उनका संवैधानिक अधिकार है। 

इसे भी पढ़ें: भारत को मोदी व मोदी को भारत बताने की गलती न करें भाजपा: मायावती

उन्होंने कहा, "मैं यह जानना चाहूंगा कि हमें पुलवामा आतंकी हमले के बारे में बात करने की अनुमति क्यों नहीं दी जाती है जब इसे संविधान के तहत अनुमति दी जाती है। हमारी सरकार को सत्ता में आने दें, हम चुनाव आयोग को नहीं छोड़ेंगे। हम उन्हें दो दिनों के लिए जेल में रखेंगे। आयोग अधिक तटस्थ नहीं है। यह भाजपा के सहयोगी के रूप में कार्य कर रहा है।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़