जावड़ेकर ने खोला राज, BJP और बीजद में नहीं हुआ कोई गठबंधन

prakash-javadekar-dismisses-bjd-bjp-pact-rumour
[email protected] । Aug 13 2018 8:45AM

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्पष्ट किया कि बीजद ने भले ही राज्यसभा में इस सप्ताह की शुरूआत में उप सभापति पद के लिए हुई वोटिंग में राजग उम्मीदवार का समर्थन किया।

भुवनेश्वर। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्पष्ट किया कि बीजद ने भले ही राज्यसभा में इस सप्ताह की शुरूआत में उप सभापति पद के लिए हुई वोटिंग में राजग उम्मीदवार का समर्थन किया हो लेकिन उनके और इस क्षेत्रीय पार्टी के बीच कोई गठबंधन नहीं है। जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'बीजद और कई अन्य पार्टियों ने राज्य सभा में उप सभापति के लिए हुए चुनाव में भाजपा का समर्थन किया लेकिन उनके साथ कोई गठबंधन नहीं था और वह राजग का हिस्सा नहीं हैं।'

सत्तारूढ़ राजग उम्मीदवार और जदयू सदस्य हरिवंश नारायण सिंह को नौ अगस्त को राज्य सभा का उपसभापति चुना गया। उन्हें विपक्षी उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद के 105 मत के मुकाबले 125 मत मिले। जावड़ेकर तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा आए हुए हैं। वह कल बरहामपुर में पार्टी की एक बैठक में शामिल होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़