सरकार के पास किसानों की आय दुगुनी करने के लिए सात सूत्री रणनीति: जावडेकर

[email protected] । Jun 17 2017 5:35PM

विभिन्न राज्यों में किसानों में बढ़ती अशांति के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सात सूत्री रणनीति के जरिए अगले पांच वर्षो में किसानों की आय दुगुनी करने का लक्ष्य तय किया है।

वडोदरा। विभिन्न राज्यों में किसानों में बढ़ती अशांति के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सात सूत्री रणनीति के जरिए अगले पांच वर्षो में किसानों की आय दुगुनी करने का लक्ष्य तय किया है। प्रधानमंत्री द्वारा गत वर्ष जारी की गई सात सूत्री रणनीति में सिंचाई बढ़ाने, बेहतर गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराने और फसल के बाद के नुकसानों को रोकने के कदम शामिल हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, 'राजग सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया है। हम पहले की तरह कृषि उत्पादन बढ़ाने के बजाय किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।' उन्होंने यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर शुक्रवार को तीन दिवसीय 'मेकिंग ऑफ डेवलेप्ड इंडिया मेला' मोदी-उत्सव) का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। सात सूत्री रणनीति को विस्तार से बताते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, 'इसमें 'कम पानी, अधकि फसल' के उद्देश्य के साथ बड़े बजट के साथ सिंचाई, गुणवत्तापूर्ण बीजों का इस्तेमाल, फसल के बाद नुकसान रोकने के लिए भंडारण पर बड़ा निवेश और खाद्य प्रसंस्करण के जरिए मूल्य में वृद्धि के प्रचार पर ज्यादा जोर दिया गया है।' जावडेकर के अनुसार, केंद्र ने अभी तक सात करोड़ किसानों को मृदा गुणवत्ता कार्ड वितरित किए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़