प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद पर पूरे किए दो साल, लोगों का शुक्रिया अदा किया

Pramod Sawant

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री का पदभार संभाले शुक्रवार को दो साल हो गये और उन्होंने इस मौके पर महामारी के दौरान सरकार का समर्थन करने के लिए राज्य की जनता का शुक्रिया अदा किया।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री का पदभार संभाले शुक्रवार को दो साल हो गये और उन्होंने इस मौके पर महामारी के दौरान सरकार का समर्थन करने के लिए राज्य की जनता का शुक्रिया अदा किया। सावंत 17 मार्च, 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री बने थे।उन्होंने ट्विटर पर लिखा,‘‘मुझे गोवा का मुख्यमंत्री बने आज दो साल हो गए। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू बोले, कोरोना के मद्देनज़र सावधानी की जरूरत

महामारी जैसे काल में गोवा को फिर से मजबूत बनाने के लिए मुझे जिस तरह का समर्थन मिला, उसके लिए मैं सम्मानित महसूस करता हूं।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘’ इस यात्रा को खूबसूरत बनाने के लिए मैं सभी के प्रयासों और प्रतिबद्धताओं की सराहना करता हूं। आपके विश्वास से मैं गोवा को स्वयंपूर्ण बाने के लिए अथक काम करूंगा और इसके रास्ते में आने वाले हर चुनौती को पार करूंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़