Pratapgarh: कार मोटरसाइकिल से टकराकर गड्ढे में पलटी, तीन की मौत

overturns
ANI

बिहार के मुज़फ्फरनगर निवासी मुकेश झा (40) विशाल कुमार (42) और राजन कुमार राय (42) कार से अयोध्या दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गई और ग़ड्ढे में पलट गई।

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार के मोटरसाइकिल से टकरा कर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई।

आसपुर देवसरा थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बिहार के मुज़फ्फरनगर निवासी मुकेश झा (40) विशाल कुमार (42) और राजन कुमार राय (42) कार से अयोध्या दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गई और ग़ड्ढे में पलट गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर में मोटरसाइकिल सवार महिला सुदामा देवी (52) और उसके पति नरसिंह (55) घायल हो गए, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार चालक विशाल की भी मौत हो गई। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़