सैनिकों के नाम पर वोट मांगने के आरोप में प्रवेश सिंह वर्मा को मिला नोटिस

pravesh-verma-gets-notice-on-charges-of-demanding-votes-on-soldiers-name

नोटिस में कहा गया है कि भाजपा उम्मीदवार पर 30 अप्रैल को एक सभा को संबोधित करते हुए अपने विरोधियों के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है।

नयी दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के मौजूदा भाजपा सांसद एवं पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा को सैनिकों के नाम पर वोट मांगने के आरोप में दिल्ली निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस निर्वाचन अधिकरी अजीमुल हक ने वर्मा को जारी किया है। नोटिस के अनुसार वर्मा ने वोट मांगने के लिये एक खास समुदाय के लोगों के लिए कुछ ‘‘आपत्तिजनक’’ शब्दों का भी इस्तेमाल किया है, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के तीन दिग्गजों ने दिल्ली से दाखिल किया नामांकन

नोटिस में कहा गया है कि भाजपा उम्मीदवार पर 30 अप्रैल को एक सभा को संबोधित करते हुए अपने विरोधियों के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है।

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़