पीएम मोदी के मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास को लेकर प्रशासनिक तैयारी हुई तेज

preparations for the foundation stone laying of Sports University in Meerut

मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास व मोदी की सभा को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि मेजर ध्यान चंद्र खेल विश्वविद्यालय का निर्माण मेरठ के ग्राम सलावा में किया जायेगा जिसका कुल क्षेत्रफल 36.9813 हेक्टेयर है।

मेरठ (उत्तर प्रदेश)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के एक गांव में दो जनवरी को खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने जिले व मेरठ मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ रविवार को इस बाबत ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें: पहली बार शासन के तीन साल बाद भी सत्ता विरोधी लहर नहीं बनी:गहलोत

सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री बटन दबाकर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा अर्जुन पुरस्कार से पुरस्कृत पश्चिम उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे। जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि मेजर ध्यान चंद्र खेल विश्वविद्यालय का निर्माण मेरठ के ग्राम सलावा में किया जायेगा जिसका कुल क्षेत्रफल 36.9813 हेक्टेयर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़