बिहार में स्कूल खोलने की तैयारी, शिक्षा मंत्री बोले- जिनके पास फोन नहीं उनके लिए टीवी के जरिए शुरू होंगी कक्षाएं

Education Minister
अंकित सिंह । Jun 29 2021 9:53AM

आपको बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 165 नए कोरोना वायरस के मामले आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। 330 लोग इस बीमारी को मात देकर घर वापस लौटे हैं।

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही कमी के बाद अब राज्य सरकारों ने पाबंदियों में और ढील देने की शुरुआत कर दी हैं। इन सब के बीच कई राज्यों ने अब स्कूलों को खोलने की भी तैयारी की है। बिहार में भी अब स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आने वाले दिन में 6 जुलाई के बाद कभी भी स्कूल खोले जा सकते हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक विजय चौधरी ने कहा कि कोरोना के मामले इसी तरह से कम होते गए तो आने वाले दिनों में हम 6 जुलाई के बाद एक तारीख निश्चित कर अपने शैक्षणिक संस्थानों को खोलना चाहते हैं। 1-5वीं कक्षा तक के जिन छात्रों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं उनके लिए हम दूरदर्शन के जरिए कक्षाएं शुरू करेंगे।

आपको बता दें कि आपको बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 165 नए कोरोना वायरस के मामले आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। 330 लोग इस बीमारी को मात देकर घर वापस लौटे हैं। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1972 है। वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,566 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,03,16,897 हो गई। वहीं, 907 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,97,637 हो गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़