संसद वीडियो को लेकर मान स्पीकर के समक्ष हुए पेश

[email protected] । Jul 22 2016 2:43PM

संसद भवन परिसर का वीडियो बनाकर विवादों में घिरे आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान आज लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के समक्ष पेश हुए।

संसद भवन परिसर का वीडियो बनाकर विवादों में घिरे आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान आज लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के समक्ष पेश हुए। उच्च सुरक्षा युक्त संसद भवन परिसर के विवादास्पद वीडियो को लेकर अध्यक्ष ने उन्हें तलब किया था। लोकसभा सचिवालय सूत्रों ने बताया कि सुमित्रा महाजन गुरुवार शाम से ही मान से संपर्क करने का प्रयास कर रही थीं लेकिन उनका फोन मिल नहीं रहा था। अंतत: आज उनसे सुबह संपर्क हो पाया।

अध्यक्ष ने मान से वीडियो पर जवाब मांगा और मान ने अपना पक्ष रखा। करीब 12 मिनट के वीडियो में मान को उस समय लगातार कमेंट्री करते हुए दिखाया गया है जब उनका वाहन सुरक्षा अवरोधकों को पार करते हुए संसद भवन परिसर में प्रवेश करता है। वीडियो में मान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''आज मैं आपको कुछ ऐसा दिखाउंगा जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।’’ मान को इसके बाद एक कमरे में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है जहां संसद भवन के भीतर पूछे जाने वाले सवालों को छांटा जा रहा है और मान इसकी प्रक्रिया की कमेंट्री कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर हुए हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक आज एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़