वीरभद्र ईडी के समक्ष पेश, कहा- सरफरोशी की तमन्ना दिल में है
वीरभद्र सिंह धन शोधन के एक मामले के संबंध में आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। इंतजार कर रहे मीडिया से सिर्फ उन्होंने इतना ही कहा, ''''सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।''''
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और अन्यों के खिलाफ दर्ज धन शोधन के एक मामले के संबंध में आज यहां प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। सिंह यहां एजेंसी के कार्यालय में पहुंचे। कार्यालय के बाहर इंतजार कर रहे मीडिया से सिर्फ उन्होंने इतना ही कहा, ''सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।'' एजेंसी ने इस मामले में सिंह के बयान रिकार्ड करने और आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में जब्त और बरामद किए गए कुछ दस्तावेजों को लेकर पूछताछ करने के लिए उन्हें समन भेजा था।
मुख्यमंत्री ने गत सप्ताह एजेंसी को अपना जवाब भेजा था जिसमें उन्हें अभी तक उसके समक्ष पेश ना होने के कारण बताए थे और पेश होने के लिए एक नई तारीख मांगी जिसके बाद उन्हें आज पेश होने का समन जारी किया गया। ईडी ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में ऐसा कोई भी आश्वासन देने से इनकार कर दिया था कि जब सिंह उसके समक्ष पेश होंगे तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। सीबीआई ने कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के लिए सिंह, उनकी पत्नी और अन्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था जिसके बाद ईडी ने यह समन जारी किए। एजेंसी ने पहले भी सिंह को समन भेजा था लेकिन तब उन्होंने आधिकारिक प्रतिबद्धताओं के चलते पेश होने में असमर्थता जताई थी। ईडी ने इस मामले में उनकी पत्नी प्रतिभा और बेटे विक्रमादित्य से भी पूछताछ की है।
अन्य न्यूज़