कोरोना वायरस पर राज्यपालों और उपराज्यपालों को संबोधित कर सकते है राष्ट्रपति

President

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ कई बैठकें की थी और उनसे 21 दिनों के लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा था।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोरोना वायरस महामारी पर जल्द ही सभी राज्यपालों और उपराज्यपालों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित कर सकते है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही राज्यपालों और उपराज्यपालों को संबोधित कर सकते है। संवैधानिक प्रमुखों की भागीदारी को दुनियाभर में उभर रहे चिकित्सा संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ कई बैठकें की थी और उनसे 21 दिनों के लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा था। साथ ही मुख्य सचिवों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाये रखने के भी निर्देश दिये गये थे। देश में अब तक कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके संक्रमण के 649 मामले सामने आये है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़