आंध्र प्रदेश में मंदिर की यात्रा के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शीतकालीन प्रवास शुरू

Draupadi Murmu
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

मुर्मू सोमवार सुबह हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं और आंध्र प्रदेश में श्रीशैलम गईं जहां उन्होंने भगवान मल्लिकार्जुन स्वामी और देवी भ्रामराम्बिका मंदिर में पूजा की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आंध्र प्रदेश में एक मंदिर की यात्रा के साथ सोमवार को यहां ‘राष्ट्रपति निलयम’ में अपने पांच दिवसीय शीतकालीन प्रवास की शुरुआत की। मंदिर में उन्होंने केंद्र की ‘प्रसाद’ योजना के तहत परियोजना का उद्घाटन किया। मुर्मू सोमवार सुबह हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं और आंध्र प्रदेश में श्रीशैलम गईं जहां उन्होंने भगवान मल्लिकार्जुन स्वामी और देवी भ्रामराम्बिका मंदिर में पूजा की।

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा गया, ‘‘तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निलयम में शीतकालीन प्रवास के लिए सिकंदराबाद पहुंचने पर उनकी अगवानी की। तेलंगाना की पहली यात्रा पर आईं राष्ट्रपति को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।’’ राष्ट्रपति भवन के एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने ‘तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान (प्रसाद) योजना के तहत श्रीशैलम मंदिर के विकास की परियोजना और एक पर्यटन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया।’’

प्रसाद योजना धार्मिक पर्यटन अनुभव को समृद्ध करने के लिए देश भर में तीर्थ स्थलों के विकास और पहचान पर केंद्रित है। बाद में शाम को, मुर्मू ने तेलंगाना की राज्यपाल द्वारा हैदराबाद में राजभवन में आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे। दिल्ली में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति निलयम में राष्ट्रपति का शीतकालीन प्रवास 26 से 30 दिसंबर तक है। राष्ट्रपति 27 दिसंबर को हैदराबाद में ‘केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी’ के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगी।

बयान में कहा गया है कि उसी दिन वह सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का दौरा करेंगी और वहां भारतीय पुलिस सेवा (74वें आरआर बैच) के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति 28 दिसंबर को श्री सीताराम चंद्र स्वामीवरी देवस्थानम, भद्राचलम का दौरा करेंगी और ‘प्रसाद’ योजना के तहत भद्राचलम मंदिर में पर्यटन के विकास के लिए बुनियादी ढांचे की आधारशिला रखेंगी। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति 29 दिसंबर को हैदराबाद में ‘जी नारायणम्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस’, बीएम मलानी नर्सिंग कॉलेज और महिला दक्षता समिति के सुमन जूनियर कॉलेज के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। इसी दिन वह शमशाबाद के श्रीरामनगरम में स्थित ‘‘स्टेच्यू ऑफ़ इक्वैलिटी’’ भी जाएंगी।

बयान के अनुसार 30 दिसंबर को, वह दिल्ली लौटने से पहले ‘राष्ट्रपति निलयम’ में दोपहर के भोजन पर ‘वीर नारियों’ और अन्य गणमान्य लोगों की मेजबानी करेंगी। शिमला में ‘द रिट्रीट बिल्डिंग’ और हैदराबाद में ‘राष्ट्रपति निलयम’ का स्थान देश में राष्ट्रपति के कार्यालय की एकीकृत भूमिका का संकेत है। ये स्थान, एक उत्तर में और दूसरा दक्षिण में, देश की एकता और देश की विविध संस्कृतियों और लोगों की एकजुटता का प्रतीक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़