President Droupadi Murmu ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया

President Draupadi Murmu
प्रतिरूप फोटो
ANI

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने मातृदेवोभव की भावना और हीरा बा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने मातृदेवोभव की भावना और हीरा बा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

इसे भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुई हीरा बा, पीएम मोदी अपनी मां को मुखाग्नि दी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया। हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़