राष्ट्रपति मुखर्जी ने फ्रांस में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
राष्ट्रपति ने आज फ्रांस में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांसीसी सरकार और वहां के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
दार्जिलिंग। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज फ्रांस में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांसीसी सरकार और वहां के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। मुखर्जी ने कहा, ‘‘फ्रांस के नीस में बासटील दिवस का जश्न मनाने के लिए एकजुट हुए बेकसूर लोगों की भीड़ पर आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूं।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस और अन्य देशों के साथ सहयोग मजबूत करेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि हमले के जवाब में भारत फ्रांस के लोगों और वहां की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। मुखर्जी ने कई ट्वीट की श्रृंखला में कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम लोग फ्रांस और अन्य देशों के साथ सहयोग मजबूत करेंगे।’’ राष्ट्रपति इस समय दार्जिलिंग में आधिकारिक यात्रा पर हैं और उन्होंने हमले के शिकार हुए लोगों के शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी सम्वेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
अन्य न्यूज़