राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी

[email protected] । Jan 21 2017 1:51PM

ट्रंप को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ''''भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से मैं आपको संयुक्त राज्य अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के रूप में पद भार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई देता हूं।’’

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डोनाल्ड जे ट्रम्प को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी, साथ ही उम्मीद जतायी कि आने वाले समय में भारत और अमेरिका के साझा मूल्यों एवं हितों पर आधारित संबंधों का और विस्तार होगा। डोनाल्ड ट्रंप को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ''भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से मैं आपको संयुक्त राज्य अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के रूप में पद भार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई देता हूं।’’

प्रणब मुखर्जी ने कहा कि यह संतोष की बात है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध हमारे साझा मूल्यों और हितों पर आधारित हैं जिसका आने वाले समय में विस्तार होगा तथा ये मानवता के साथ और भी गहरे होंगे। ''मुझे विश्वास है कि हमारे आपसी सहयोग में और विस्तार होगा तथा एक साथ काम करते हुए हम आने वाले वर्षों में नये आयाम भी हासिल करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि हम आपके और मेलानिया ट्रम्प के प्रारंभिक स्वागत के लिए तत्पर हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि आप अपने अच्छे स्वास्थ्य तथा व्यक्तिगत खुशहाली के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका की जनता की उन्नति तथा समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें। उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड जे ट्रम्प ने शुक्रवार को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़