मोदी सरकार के 8 साल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, अच्छे दिन आए या नहीं ये इन बिन्दुओं से जानें
जेपी नड्डा ने कहा कि यूथ इंडिया को इस माइक्रोसाइट के माध्यम से कौन से काम सरकार ने 8 साल की अवधि में किये हैं और उसकी सही जानकारी एवं उसको जानने के साथ साथ एक गेम की तरह खेलने का प्रयोजन इस वेबसाइट में किया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी आपने आठ साल पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित नरेंद्र मोदी सरकार के थीम सॉग देखा। जिसमें कम समय में सारी बातों को रखने का प्रयास किया गया है। इसे आपने एक गीत के माध्यम से देखा। इसके साथ-साथ आपने अभी हमने एक वेबसाइट लॉन्च की माइक्रोसाइट के नमो एप पर इनोवेशन भारतीय जनता पार्टी का खासकर नरेंद्र मोदी के कार्य करने में हमेशा हम सबको दिखता है। जेपी नड्डा ने कहा कि देश आज आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है और आज देश मोदी सरकार के 8 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को भी मना रहा है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण, ये मोदी सरकार के काम करने का तरीका है, ये मोदी सरकार की आत्मा है।
इसे भी पढ़ें: पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, मिल रही हैं दुष्कर्म व कत्ल की धमकियां
जेपी नड्डा ने कहा कि यूथ इंडिया को इस माइक्रोसाइट के माध्यम से कौन से काम सरकार ने 8 साल की अवधि में किये हैं और उसकी सही जानकारी एवं उसको जानने के साथ साथ एक गेम की तरह खेलने का प्रयोजन इस वेबसाइट में किया गया है। नरेंद्र मोदी के कार्यों में हमें इनोवेशन हमेशा दिखाई पड़ता है। इसी इनोवेशन के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नमो ऐप के तहत माइक्रोसाइट पर एक मॉड्यूल खड़ा किया है। जो रोचक भी है, इंफॉर्मेटिव एवं इनोवेशन से युक्त हैं।
8 बड़े फैसले
- सर्जिकल स्ट्राइक
- नवाज शरीफ से पीएम की मुलाकात
- जीएसटी की शुरुआत
- कश्मीर से धारा 370 की विदाई
- नोटबंदी
- 3 तलाक के खिलाफ कानून
- फ्री कोरोना वैक्सीन
- कृषि कानूनों की वापसी
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का PM मोदी से सवाल, ड्रग्स का प्रवेश द्वार क्यों बनता जा रहा गुजरात?
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदली है। सरकार के काम करने की शैली भी आज बदल गई है। 2014 से अब तक हमने एक लंबी यात्रा तक की है। आज हम देश में एक जिम्मेदार सरकार देखते हैं, आज हम प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव सरकार देखते हैं। बदलाव की ये कहानी ही हमारी प्रगति की निशानी है। पहले योजनाएं केवल कागज पर ही बनती थी। लेकिन आज किसी भी योजना की घोषणा से लेकर उसके लागू होने तक उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। अंत्योदय को हमने तीव्र गति से आगे बढ़ाया है। राष्ट्र प्रथम को लेकर हमारी सारी नीति आगे बढ़ी हैं। पहले योजनाएं कागज पर ही बनती, कागज पर ही इंप्लीमेंट होती थी, कागज में ही उद्घाटन हो जाता है। आज योजना बनने से लेकर, उसके इंप्लीमेंटशन तक नीचले स्तर तक मॉनिटरिंग होती है।
8 बड़ी योजनाएं
- जन धन योजना
- उज्जवला योजना
- किसान सम्मान निधि योजना
- पीएम गरीब कल्याण
- जल जीवन मिशन
- पीएम आवास योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- स्वच्छ भारत मिशन
जेपी नड्डा ने कहा कि पिछली सरकार के 70 वर्षों में शिक्षा विभाग ने 6.37 लाख प्राथमिक विद्यालय बनाए गए थे। मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में 6.53 लाख प्राथमिक विद्यालय बने हैं। यूनिवर्सल एजुकेशन की दृष्टि से हम आगे बढ़ रहे हैं। मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, अरुण सिंह, सीटी रवि, तरुण चुग, अनिल बलूनी, संजय मयूक भी मौजूद रहे।
8 डिजिटल योजनाएं
- कोरोना से जुड़ा प्लेटफॉर्म आरोग्य सेतु
- mygov.in (गर्वेनेंस को लेकर आइडिया वाला प्लेटफॉर्म)
- यूपीआई ( डिजिटल लेन-देन का प्लेटफॉर्म)
- भारतीय करेंसी का डिजिटल फॉर्म
- esign (डिजिटल साइन का प्लेटफॉर्म)
- ई ट्रेड (कारोबार से जुड़ा प्लेटफार्म)
- उमंग (कई योजनाओं के एक्सेस का प्लेटफॉर्म)
- आईआरसीटीसी कनेक्ट (रेल टिकट बुकिंग एप)
अन्य न्यूज़