राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तुर्कमेनिस्तान के अपने समकक्ष बर्दीमुहम्मदोव से की बात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

President Kovind

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कोविंद को तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति बर्दीमुहम्मदोव ने टेलीफोन किया।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को तुर्कमेनिस्तान के अपने समकक्ष गुरबंगुली बर्दीमुहम्मदोव के साथ दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में मौजूद अपार संभावनाओं पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि उन्होंने भारत और तुर्कमेनिस्तान की कंपनियों के बीच सहभागिता की सफलता पर भी चर्चा की। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कोविंद को तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति बर्दीमुहम्मदोव ने टेलीफोन किया। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सभ्यतागत संपर्कों के जरिये मजबूत और सौहार्दपूर्ण संबंधों को स्वीकार किया। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी ने व्यापक वैश्विक सहयोग की जरूरत बताई: राष्ट्रपति कोविंद 

इसमें कहा गया है कि नेताओं ने व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में मौजूद अपार संभावनाओं पर सहमति व्यक्त की और भारतीय और तुर्कमेनिस्तान की कंपनियों, विशेष रूप से दवा क्षेत्र में, के बीच सहभागिता की सफलता का उल्लेख किया। कोविंद ने तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति को उन्हें टेलीफोन करने और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के वास्ते उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़