प्रधानमंत्री ने नौवहन क्षेत्र में अंबेडकर के कार्यो की सराहना की

Prime Minister appreciated Ambedkar''s work in the shipping sector
[email protected] । Apr 5 2018 5:22PM

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विविधतापूर्ण नौवहन क्षेत्र के महत्व को रेखांकित करने में बी आर अंबेडकर के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास भारत की जनता के लिये फलीभूत हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में नौवहन क्षेत्र का समृद्ध इतिहास रहा है और इसमें हमारे देश में बदलाव लाने की क्षमता है। राष्ट्रीय नौवहन दिवस पर अपने ट्वीट में मोदी ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्र की समृद्धि के लिये नौवहन शक्ति का पूर्ण उपयोग करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। उन्होंने कहा, ‘‘विविधतापूर्ण नौवहन सेक्टर के लिये हमारे प्रयास बाबा साहब अंबेडकर से प्रेरित हैं। बाबा साहब ने जल शक्ति, जल मार्ग, सिंचाई, नहरों के जाल और बंदरगाह को सर्वोच्च महत्व दिया। इस क्षेत्र में उनके कार्य भारत की जनता के लिये फलीभूत हुए।’’

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विविधतापूर्ण नौवहन क्षेत्र के महत्व को रेखांकित करने में बी आर अंबेडकर के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास भारत की जनता के लिये फलीभूत हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में नौवहन क्षेत्र का समृद्ध इतिहास रहा है और इसमें हमारे देश में बदलाव लाने की क्षमता है। राष्ट्रीय नौवहन दिवस पर अपने ट्वीट में मोदी ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्र की समृद्धि के लिये नौवहन शक्ति का पूर्ण उपयोग करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘विविधतापूर्ण नौवहन सेक्टर के लिये हमारे प्रयास बाबा साहब अंबेडकर से प्रेरित हैं। बाबा साहब ने जल शक्ति, जल मार्ग, सिंचाई, नहरों के जाल और बंदरगाह को सर्वोच्च महत्व दिया। इस क्षेत्र में उनके कार्य भारत की जनता के लिये फलीभूत हुए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़