अगले माह के अंत तक प्रधानमंत्री कर सकते हैं प्रयाग कुंभ का शुभारंभ

prime-minister-can-launch-prayag-kumbh-by-the-end-of-next-month
[email protected] । Oct 14 2018 4:37PM

उन्होंने बताया कि प्रयागराज में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 12,000 से 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें ओवरब्रिज, सिक्स लेन की सड़कें और कुंभ से जुड़े हुए कार्य शामिल हैं।

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवंबर के अंतिम सप्ताह तक या दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रयाग आगमन की संभावना है और उस दौरान वह कुंभ मेले का शुभारंभ कर सकते हैं। दो दिन के इलाहाबाद प्रवास के अंतिम दिन रिजर्व पुलिस लाइन में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा प्रयास है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री को प्रयाग आमंत्रित कर कुंभ से जुड़े सभी कार्यों का उनके कर कमलों से उद्घाटन कराया जाए।” 

उन्होंने बताया कि प्रयागराज में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 12,000 से 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें ओवरब्रिज, सिक्स लेन की सड़कें और कुंभ से जुड़े हुए कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कल देर शाम तक और आज सुबह कुंभ से जुड़े कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “30 नवंबर तक सभी पक्के निर्माण के कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। प्रशासन को मैंने समय सीमा दे दी है।” 

उन्होंने कहा, “आज मैंने नगर विकास मंत्री के नेतृत्व में एक टीम को पुराने शहर का अवलोकन करने ले लिए भेजा, जबकि दूसरी टीम मेरे साथ थी। हमने झूंसी और नैनी में चल रहे विकास कार्यों का भी अवलोकन किया।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़