प्रधानमंत्री ने शिक्षा के माध्यम से नए भारत के निर्माण का मौका दिया: रमेश पोखरियाल

prime-minister-gave-opportunity-to-construct-new-india-through-education-union-minister-nishank
[email protected] । Jun 15 2019 11:42AM

निशंक आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे जहां प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक तथा विधायकों संजय गुप्ता, यतीश्वरानंद, सुरेश राठौड़ और आदेश चौहान सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

हरिद्वार। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शिक्षा के माध्यम से नए भारत का निर्माण करने व सेवा का मौका दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह प्रधानमंत्री के मन के अनुरूप उनके  मिशन और विजन  को पूरा करने में खरा उतरेंगे

इसे भी पढ़ें: भाषा विवाद पर HRD मिनिस्टर की सफाई, किसी प्रदेश पर कोई भाषा नहीं थोपी जाएगी

हरिद्वार से लगातार दूसरी बार सांसद बनने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान पाने में सफल रहे निशंक आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे जहां प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक तथा विधायकों संजय गुप्ता, यतीश्वरानंद, सुरेश राठौड़ और आदेश चौहान सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। 

इसे भी पढ़ें: विरोध के बाद नयी शिक्षा नीति के मसौदे से हिन्दी अनिवार्यता को हटाया गया

उन्होंने हर की पौडी पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर हरिद्वार की आराध्य देवी मायादेवी स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में भी पूजा की। उन्होंने शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वरानंद महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि मां गंगा और भगवान शिव से आशीर्वाद लिया है और अपने विभागों के कार्यों से वह उत्तराखंड व देश की सेवा कर प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़