मानसून सत्र में महत्वपूर्ण निर्णयों की उम्मीदः प्रधानमंत्री

[email protected] । Jul 18 2016 5:26PM

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जतायी कि संसद के मानसून सत्र के दौरान सभी पार्टियां कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगी ताकि देश को नयी दिशा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किये जा सकें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उम्मीद जतायी कि संसद के मानसून सत्र के दौरान सभी पार्टियां कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगी ताकि देश को नयी दिशा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किये जा सकें। संसद के आज से शुरू मानसून सत्र के 70वें स्वतंत्रता दिवस से कुछ समय पहले आरंभ होने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सदन में उच्च स्तर की चर्चा होगी। प्रधानमंत्री ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ दिनों में सभी दलों के साथ चर्चा के आधार पर मिजाज अच्छे निर्णय करने का है ताकि देश को तेज गति से विकास के पथ पर आगे ले जाया जा सके।

देश की आजादी के लिए जीवन की कुर्बानी देने वालों को याद करते हुए मोदी ने कहा, 'सभी को साथ मिलकर, कंधे से कंधा मिलाकर पिछले 70 वर्षों की यात्रा को महान ऊंचाइयों पर ले जाना चाहिए, देश को एक नयी गति प्रदान करनी चाहिए, उच्च स्तर की चर्चा करनी चाहिए, महत्वपूर्ण निर्णय करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारतीय तीव्र गति से आगे बढ़े।’’

बहरहाल, वरिष्ठ मंत्रियों और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच हाल की बैठक के बाद सरकार को महत्वपूर्ण जीएसटी विधेयक पर कोई समाधान निकलने की उम्मीद है जिसे वह चालू सत्र में पारित कराना चाहती है। दोनों पक्ष सत्र के दौरान फिर बातचीत कर सकते हैं। संसद के मानसून सत्र की शुरूआत हंगामेदार रहने की उम्मीद है क्योंकि अरुणाचल प्रदेश पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से उत्साहित कांग्रेस समेत विपक्षी दल कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकते हैं जिसमें एनएसजी सदस्यता प्राप्त करने में सरकार की विफलता और कश्मीर की स्थिति जैसे विषय शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़