प्रधानमंत्री ने संसद में नये मंत्रियों का परिचय कराया

[email protected] । Jul 18 2016 2:54PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आज दोनों सदनों में अपनी मंत्रिपरिषद के नए मंत्रियों का सदन से परिचय कराया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आज दोनों सदनों में अपनी मंत्रिपरिषद के नए मंत्रियों का सदन से परिचय कराया। प्रधानमंत्री ने गत 5 जुलाई को हुए अपनी मंत्रिपरिषद के विस्तार में 19 नए चेहरों को शामिल किया है। परंपरा के अनुसार, मोदी ने सत्र के पहले दिन लोकसभा और फिर राज्यसभा में अपने नए सहयोगियों का परिचय कराया। इनमें नए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हैं जिन्हें पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।

मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए नए मंत्रियों और स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों का भी सदन में परिचय कराया गया जिनमें विजय गोयल, अनिल माधव दवे, फग्गन सिंह कुलस्ते, एसएस अहलूवालिया, रामदास अठावले, रमेश चंद्रप्पा, राजेन गोहेन, पुरूषोत्तम रूपाला, एमजे अकबर, जसवंत सिंह सुमनभाई भाभोर, अर्जुन राम मेघवाल, महेंद्रनाथ पांडेय, अजय टम्टा, कृष्णा राज, मनसुख मंडाविया, अनुप्रिया पटेल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी और सुभाष रामाराव आमरे शामिल हैं।

इससे पूर्व मेघालय की तुरा लोकसभा सीट से नेशनल पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुने गए कोनराड कोंगकाल संगमा को लोकसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी। वरिष्ठ सांसद तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा का इस वर्ष मार्च में निधन होने के चलते तुरा सीट पर उपचुनाव हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़