देश के शीर्ष चिकित्सकों संग कोविड-19 की स्थिति पर सोमवार को संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

Prime Minister

सूत्रों के मुताबिक चिकित्सकों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपराह्न साढ़े चार बजे होगा जबकि प्रमुख फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता शाम छह बजे होगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने देश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के मद्देनजर एक अहम बैठक की।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को देश के शीर्ष चिकित्सकों के साथ कोविड-19 की की मौजूदा स्थिति पर संवाद करेंगे। इसके बाद वह देश की प्रमुख फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक चिकित्सकों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपराह्न साढ़े चार बजे होगा जबकि प्रमुख फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता शाम छह बजे होगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने देश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के मद्देनजर एक अहम बैठक की। ये बैठकें ऐसे समय में हो रही हैं जब भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आए और देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले डेढ़ करोड़ के पार पहुंच गए। इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है। देश में कोविड-19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं तथा एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769  पर पहुंच गई। संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़