प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस में हुए घातक ट्रक हमले की निंदा की
मोदी ने फ्रांस में घातक ट्रक हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘‘हिंसा का विवेकहीन कृत्य’’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ‘‘अत्यधिक दुख’’ की इस घड़ी में फ्रांस के साथ मजबूती से खड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में हुए घातक ट्रक हमले की आज कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘‘हिंसा का विवेकहीन कृत्य’’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ‘‘अत्यधिक दुख’’ की इस घड़ी में फ्रांस के साथ मजबूती से खड़ा है और उसकी पीड़ा में साझीदार है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं नीस पर हुए भीषण हमले से व्याकुल हूं। मैं हिंसा के इस प्रकार के विवेकहीन कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत अत्यंत दुख की इस घड़ी में अपने फ्रांसीसी भाइयों एवं बहनों के साथ मजबूत से खड़ा है और उनकी पीड़ा में साझीदार है।’’ फ्रांस में नीस के एक रिसॉर्ट में बैसटील दिवस पर आतिशबाजी का प्रदर्शन देख रहे लोगों की भीड़ पर एक ‘‘आतंकवादी’’ ट्रक हमले में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई अैर दर्जनों घायल हुए है।
अन्य न्यूज़